लोन विज्ञापन से लगा 17000 रूपये का चूना

लोन विज्ञापन से लगा 17000 रूपये का चूना

संवाददाता, रोहिणी, दिल्ली। नवभारत टाइम्स में क्लासीफाइड डिस्पले विज्ञापन देकर आॅल इंडिया फाइनेन्स कम्पनी, फरीदाबाद, नामक कम्पनी जिसका फोन नं. 9211696391, 9211696350 है, ने एक व्यक्ति को 17000 रूपये का घर बैठे चूना लगा दिया। घर बैठे पैसे फाइनेन्स के नाम पर आम व गरीब लोगों को यह कम्पनी रोजाना न जाने कितने लोगों को ठग रही है। यह कम्पनी (कुसुम शर्मा) पहले तो कहती है कि हम आपको 2 लाख रूपये से 25 लाख रूपयेे दे सकते है यदि आपको 2 लाख रूपये का लोन चाहिए, जो कि आप 10 साल तक 1 प्रतिशत ब्याज सहित मासिक किश्तो में जमा करवा सकते हो, इसके लिऐ आप हमें मात्रा 200 रूपये व बैंक खाता संख्या, पफोटों, आई डी प्रुपफ, मार्कशीट, हमारे ईमेंल loansolution@ yahoo.com पर भेजें। अगले दिन यह कम्पनी तरह-तरह के बहाने बनाना शुरू कर देती है। मसलन कहती है कि आपके लोन के एग्रीमेंट पेपर तैयार है हम अपने आदमी भेज कर आपसे कोर्ट के एग्रीमेंट साइन करवायेगें phir कहती है कि हमारे आदमी बहुत व्यस्त थे इसलिए आपके पैसे हम आज ही आपके बैंक में डाल देगें जिसे आप जाकर निकलवा सकते है और इसके लिए आपको लोन सिक्योरिटी राशि 4550 रूपये हमारे बैंक एस.बी.आई खाता नं 20309397145 बचत खाता, प्रशान्त विहार, कार्तिक महाजन के नाम से जमा करने पडे़गे जो हम आपको एग्रीमेंट साइन करते समय वापिस कर देगंे। 
फिर पैसे जमा हो जाते है तो यह कम्पनी आपके लोन को आपके खाते में डाल देगी।  फिर अगले दिन नये-नये बहाने जैसे कि किसी अन्जान नम्बर से पफोन करवाया जाता है जिसमें कहा जाता है कि हम इन्शोरेन्स कम्पनी से बात कर रहे है और आपके नाम से हमें 2 लाख रूपये का चैक प्राप्त हुआ है जिसका हम इंशोरेन्स करने जा रहे है लेकिन इससे पहले आपको 12500 रूपये एसबीआई खाता सं. 20309397145 बचत खाता, प्रशान्त विहार, कार्तिक महाजन के नाम से जमा करने पडे़गे तभी हम आपके 2 लाख के लोन को चैक द्वारा आपके खाते में डाल सकते है। जब इनकी बातों पर विश्वास करके यह 12500 रूपये भी व्यक्ति इनके खाते में डाल देता है। तब यह कम्पनी और नये बहाने बनाना शुरू कर देती है जैसे की हमने आपके खाते में 2 लाख रूपये डाले थे लेकिन इन्कम टैक्स वालों ने इसे कालाध्न कहकर इस 2 लाख रूपयों को जब्त कर लिया है इसके लिए आपको और 10000 रूपये और देेने पडेगें सैटलमेंट करने के लिए वर्ना यह पैसा आपको नहीं मिलेगा। इस तरह इनफाइनेन्स कम्पनियों को खोलकर न जाने कितने मासूम लोगों के साथ यह लोन दिलवाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रूपये अपने खातों में जमा कर रही है। और पुलिस मुकदर्शक बनकर देख रही है। और ये फाइनेन्स कम्पनियां खुलेआम लोगों को लूट रही है।

टिप्पणियाँ